FOOD CORPORATION OF INDIA (FCI Recruitment in Hindi) FASCINATING CAREER

Table of Contents

FCI का परिचय (Introduction of FCI)

जानिए क्या है FCI (What is FCI? In Hindi)

FCI recruitment staffFCI Recruitment से पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है की FCI आखिर है क्या? तो आइये जानते है इसके बारे में। भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण उद्यम है जो खाद्य, अन्न  उत्पादन, उत्पादन की बढ़ती मात्रा और भारतीय नागरिको को सुरक्षित खाद्य सामग्री प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। भारतीय खाद्य निगम FCI की स्थापना खाद्य निगम अधिनियम 1964 के तहत की गई थी। 

भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) का मुख्य काम देश भर में खाद्यान्नों के खरीद, रखरखाव, उद्योगीकरण, और खरीद-बिक्री का प्रबंधन करना है। यह एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है और भारत के विभिन्न भागों में इसकी शाखाएं और केन्द्र हैं, जो खाद्यान्न व्यापार को सुनिश्चित करने के लिए सहायता करते हैं।

भारतीय खाद्य निगम देश के किसानों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न खरीद कर उन्हें एक सुरक्षित बाजार प्रदान करता है।   इसके लिए Food Corporation of India – FCI द्वारा खाद्यान्न खरीद केंद्र (Procurement Centers) देशभर में स्थापित किए जाते हैं जहां किसान अपने उत्पादन को बेच सकते हैं। यह निगम खाद्यान्नों की संग्रहण, संग्रहण स्थलों पर उनके सुरक्षित भंडारण, और उचित मूल्य पर उनके बिक्री का भी प्रबंधन करता है।

भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रभावी मूल्य समर्थन का संचालन करता है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए पूरे देश में खाद्यान्न का वितरण का मैनेजमेंट करता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्नों के परिचालन (operation)  और बफर स्टॉक का संतोषजनक स्तर बनाए रखता है।  अपनी स्थापना के बाद से, भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) ने संकट प्रबंधन उन्मुख खाद्य सुरक्षा को एक स्थिर सुरक्षा प्रणाली में बदलने में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

FCI की कार्यप्रणाली क्या है ? (What is the function of FCI?)

working of staff selected by FCI recruitmentभारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) के कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं जो भारत में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करते हैं।इन कार्यो को पूरा करने के लिए FCI को FCI Recruitment करना पड़ता है।   नीचे FCI  कुछ मुख्य कार्य दिए गए हैं:

  • खाद्यान्न खरीद (Food Grain Procurement): भारतीय खाद्य निगम के लिए खाद्यान्न खरीद करना एक मुख्य कार्य है, जैसे चावल और गेहूं, जो किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price – MSP) पर खरीदा जाता है। इससे किसानों को उनके उत्पादन के लिए प्रॉफिट मिलता है और कृषि उत्पादन को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है।
  • बफर स्टॉक प्रबंधन (Buffer Stock Management): भारतीय खाद्य निगम बफर स्टॉक्स को मैनेज करता है ताकि खाद्यान्नों के मूल्य स्थिर रहे और प्राकृतिक आपदा, सूखे या अन्य आपदा के समय खाद्यान्नों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। ये बफर स्टॉक्स अप्रत्याशित खाद्य मांग को पूरा करने के लिए रिज़र्व  का काम करते हैं।
  • संग्रहण और भंडारण (Storage and Warehousing): FCI warehouseभारतीय खाद्य निगम ¸ देशभर में संग्रहण सुविधाओं और भंडारण गोदामों के नेटवर्क को मैनेज करता है ताकि खाद्यान्न खराब होने से बचाया जा सके। ये सुविधाएं खाद्यान्न खरीद को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं।
  • वितरण और लोक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS): भारतीय खाद्य निगम पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (Public Distribution System – PDS) के तहत भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) खाद्यान्नों का वितरण करता है। PDS के माध्यम से योग्य लाभार्थियों, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सब्सिडीज़ड रेट में खाद्यान्न प्रदान किया जाता है।
  • बाजार हस्तक्षेप (Market Intervention): भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) बाजार में हस्तक्षेप करता है ताकि खाद्यान्नों के मूल्य स्थिर रहे और उपभोक्ताओं के लिए खाद्यान्नों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। यह आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए खुले बाजार में खरीद बिक्री भी करता है।  
  • निर्यात और आयात (Export and Import) : भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) निर्यात और आयात को संभव बनाने के लिए खाद्यान्नों का निर्यात और आयात का समर्थन करता है। यह सरकारी निगम अधिकतम उपलब्तदा के लिए भारतीय खाद्यान्न निर्यात और आयात और अनिवार्य वस्तुओं के आयात में भाग लेता है।
  • सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार (Implementation of Government Schemes): भारतीय खाद्य निगम सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसमें खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण विकास, और कल्याणकारी कार्यक्रमों का समर्थन करता है।
  • तकनीकी अभिगमन (Technology Adoption): भारतीय खाद्य निगम निरंतर आधुनिक तकनीक और विधियों को अडॉप्ट करता है ताकि खाद्यान्न के संग्रहण, भंडारण, और वितरण में अपनी क्षमता को सुधार सके और भारतीय नागरिको को खाद्यान्न प्रदान कर सके।  

FCI भारत में खाद्य सुरक्षा में कैसे योगदान देता है? (How does Food Corporation of India contribute to food security in India?)

भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) हर साल देशभर से विशिष्ठ लोगो को स्पर्धा परीक्षा (FCI recruitment) द्वारा FCI में काम करने के लिए नियुक्त करता है। भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) में विभिन्न पदों का पदानुक्रम (Hierarchy) बना होता है। जहा नियुक्त लोग इस संगठन के लिए काम करते है।  भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) में नियुक्त कर्मचारी ही FCI की सफलता के कारन होते है। आपने अबतक तो जान ही लिया होगा की FCI संगठन भारतीय नागरिको के लिए कितना महत्वपूर्ण है। 

भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) संगठन किसानो से लेकर अनेक स्वयं रोजगार के लिए भी कारणीभूत है।  FCI संगठन में काम करना अपनेआप में एक देश सेवा है। FCI संगठन में काम करके आप लाखो करोडो लोगो के जिंदगी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।आगे इस पोस्ट में आप जानेगे की वो कोनसे पद है जिनसे आप FCI में नियुक्ति पा सकते है।

FCI Recruitment द्वारा ली जाने वाली विभिन्न पदों पर भर्ती (Various Post Recruited by FCI)

भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) हर साल निम्न पदों में से खली हुए पदों पर भर्तियां लेने हेतु FCI Recruitment की परीक्षा का आयोजन करता है।  जिसमे उत्तीर्ण होकर आप FCI के लिए काम कर सकते है।  भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) एक बड़ा संगठन होने के कारन इसमें काम करने वाले कर्मचारी अलग अलग संवर्ग में विभाजित किये गए है।  FCI Recruitment द्वारा चुने गए कर्मचारी उनकी योग्यता अनुसार संवर्गो में स्थापित किये जाते है।  

FCI Recruitment विविध संवर्गो में खली पदों के अनुसार ही भर्ती की विज्ञापन निकलता है।  आप पहले से इन पदों को अपने योग्यता के अनुसार जान कर  FCI Recruitment की परीक्षा के लिए तैयार रह सकते है।  

सामान्य प्रशासन संवर्ग (General Administration Cadre)

  • Joint Manager
  • Senior Deputy Manager
  • Deputy Manager
  • Senior Assistant Manager
  • Assistant Grade I
  • Assistant Grade II
  • Assistant Grade III
  • Typist
  • Personal Secretary
  • Stenographer Grade I
  • Stenographer Grade II

गोदाम संवर्ग (Godown Cadre)

  • Assistant Manager
  • Chef Labour Inspector
  • Labour Inspector
  • Assistant Grade I
  • Assistant Grade II
  • Assistant Grade III

तकनीकी संवर्ग (Technical Cadre)

  • Senior Deputy Manager (Civil/ Electrical/ Mechanical)
  • Deputy Manager (Civil/ Electrical/ Mechanical)
  • Senior Assistant Manager (Civil/ Electrical/ Mechanical)
  • Assistant Manager (Civil/ Electrical/ Mechanical)
  • Assistant Grade I (Civil/ Electrical/ Mechanical)
  • Assistant Grade II (Civil/ Electrical/ Mechanical)
  • Assistant Grade III (Civil/ Electrical/ Mechanical)

संचलन संवर्ग (Movement Cadre)

  • Senior Deputy Manager 
  • Deputy Manager
  • Senior Assistant Manager
  • Assistant Manager 
  • Assistant Grade I

योजना एवं अनुसंधान संवर्ग (Planning and Research Cadre)

  • Senior Deputy Manager 
  • Deputy Manager
  • Deputy Manager (Operational Research)
  • Senior Assistant Manager
  • Assistant Manager 
  • Statistical Assistant

लेखा संवर्ग (Accounts Cadre)

  • Assistant Financial Advisor
  • Senior Deputy Manager 
  • Deputy Manager
  • Senior Assistant Manager
  • Assistant Grade I
  • Assistant Grade II
  • Assistant Grade III

कानूनी संवर्ग (Legal Cadre)

  • Joint Manager
  • Senior Deputy Manager
  • Deputy Manager

विविध संवर्ग (Miscellaneous Cadre)

  • Editor of Publications
  • Assistant Public Relations Officer
  • Joint Manager (Production)
  • Senior Assistant Manager (Laboratory & Chemical Process Control)
  • Assistant Editor (Hindi)
  • Assistant Grade I (Hindi Translator)
  • Chemist
  • Assistant Chemist
  • Hindi Typist

सामान्यतः FCI Recruitment एंट्री लेवल पदों के लिए Assistant Grade II और Assistant Grade III के पदों का विज्ञापन निकलता है।  और बाकि पदों पर पदोन्नति द्वारा कैडर की नियुक्ति करता है।

FCI Recruitment के परीक्षा में हर संवर्ग के लिए शैक्षणिक योगयता अलग अलग होती है। उदहारण के तोर पर तकनिकी संवर्ग के कैडर की शैक्षणिक योग्यता Civil, Mechanical या Electrical से diploma या B.E होना चाहिए। लेखा संवर्ग के कैडर की शैक्षणिक योग्यता Commerce में ग्रेजुएशन होना चाहिए।  वैसे ही सामान्य प्रशासन संवर्ग के कैडर की शैक्षणिक योग्यता कोई भी ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए।

FCI टाइपिस्ट और स्टैनोग्राफर के लिए भी FCI Recruitment की परीक्षा का आयोजन करता है। FCI Recruitment के विज्ञापनों का आप FCI के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।    

भारतीय खाद्य निगम में काम करने के लाभ (Benefit of working for Food Corporation of India - FCI)

भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) अपने कर्मचारियों को कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है जिनमे से कुछ लाभ निम्न प्रकार से है।  

  • Competitive salary and allowances
  • Medical insurance for employees and their families
  • Housing allowance
  • National Pension plan
  • Gratuity
  • Maternity and paternity leave
  • Travel allowance
  • Training and development opportunities

इन वैधानिक लाभों के अलावा, भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) FCI Recruitment द्वारा चुने हुए अपने कर्मचारियों को कुछ अद्वितीय लाभ भी प्रदान करता है, जो निम्न प्रकार है। 

  • Leased accommodation at subsidized rates
  • Widespread offices all over India, which means that employees can be posted anywhere in the country
  • No frequent transfers, which gives employees stability and a sense of security
  • Opportunity to work on a variety of projects that are important to the Indian economy
  • Chance to make a difference in the lives of millions of people by ensuring food security in India

FCI में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for FCI Recruitment?)

सर्व प्रथम आपको अपने शैक्षणिक योग्यता अनुसार आप किस कैडर में फिट होते हो वो देखना है। अगर आपका ग्रेजुएशन Civil, Mechanical या Electrical में है तो आप तकनिकी संवर्ग में FCI Recruitment में आवेदन कर सकते है।  वैसे ही अगर आप commerce में ग्रेजुएट हो तो आप लेखा संवर्ग में आवेदन कर सकते है। 

आप जिस भी संवर्ग के लिए परीक्षा दे आप को FCI Recruitment की तैयारी विज्ञापन प्रदर्शित होने से पहले ही शुरू कर देनी चाहिए।  FCI Recruitment के विज्ञापन आपको FCI के वेबसाइट पर मिल जायेगे। विज्ञापन प्रदर्शित होने के बाद आप अपने उपयुक्त पद के लिए FCI Recruitment में आवेदन कर सकते है। FCI के परीक्षा की तैयारी के साथ आप अन्य परीक्षा भी दे सकते है जो आप अमर Competitive Exam पेज में चेक कर सकते है।   

सामान्य प्रश्न (FAQ's)

जी हा, FCI की नौकरी एक सरकारी नौकरी है।  भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) भरा सरकार की  Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution विभाग के अंतर्गत काम करता है।FCI में काम करने वाले कर्मचारी भारत के केंद्र सरकार के अंतर्गत आते है।   

FCI Recruitment परीक्षा में एंट्री लेवल जॉब्स जैसे की Assistant Grade II & III एवं जूनियर इंजीनियर पदों की आयु मर्यादा 18 – 27 होती है। 

वरिष्ठ पदों की भर्तियों के लिए आयु मर्यादा ज्यादा होती है। वरिष्ठ पदों में आवेदन हेतु कार्य अनुभव की भी आवश्यकता होती है।   

जी हा, FCI में सफलतापूर्वक नियुक्ति के बाद प्रत्येक कैडर का छे महीने का प्रशिक्षण अवधि होता है।  जो पूर्ण करने के पश्चात् कैडर को स्थायी पद प्राप्त होता है।  

FCI में नियुक्त होने के बाद प्रशिक्षण अवधि में कर्मचारियों का मासिक वेतन 40000 – 45000 तक होता है। जो स्थायी होने के बाद बढ़ जाता है।